८ लाख रुपए का मशरुका जब्त

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

-एल्युमिनियम तार चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अनोखा तीर, हरदा। जिले में लगातार हो रही एल्युमिनियम विद्युत तार चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने में हरदा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक शशांक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुार मिश्रा एवं एसडीओपी हरदा शालिनी परस्ते के नेतृत्व में गठित टीम ने जिले के विभिन्न थानों से तार चोरी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया है।
घटनाओं का विवरण
दिनांक 21 अक्टूबर 25 को फरियादी अरुण पिता सुरेश चंदेले, सहायक प्रबंधक एमपीईबी हरदा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 19-20 अक्टूबर की दरम्यानी रात अज्ञात व्यक्तियों ने ग्राम भाटपरेटिया के पास से 11 केवी फीडर के 13 स्पान एल्युमिनियम तार काटकर चोरी कर लिए, जिनकी लंबाई लगभग 0.91 किमी थी। इस पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 478/25 धारा 303(2) बीएनएस दर्ज किया गया। इसी तरह, 9 सितंबर 25 को पवन बारस्कर, सहायक प्रबंधक विद्युत विभाग हरदा की रिपोर्ट पर डगावानीमा रोड से 3 पोल के विद्युत तार चोरी होने पर अपराध क्रमांक 439/25 धारा 303(2) बीएनएस दर्ज किया गया।
पुलिस की कार्यवाही
तार चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तत्काल विशेष टीम गठित की। टीम ने घटना स्थलों के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों का पता लगाया। तकनीकी इनपुट्स के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को भाटपरेटिया जोड़ के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने हरदा कोतवाली क्षेत्र सहित जिले के अन्य थानों में भी इसी तरह की चोरी की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया।
जब्त माल
आरोपियों से दोनो प्रकरणों में प्रयुक्त मारुति अर्टिका कार, 745 किलो और 325 किलो चोरी गया एल्युमिनियम तार, तीन लोहे के कटर, एक रस्सी तथा तीन मोबाइल जब्त किए गए हैं। जब्त मशरूका की कुल कीमत करीब आठ लाख रुपये आंकी गई है।
गिरफ्तार आरोपी
-शाहरूख खान पिता सफी खान, उम्र 30 वर्ष, निवासी पनासा, जिला खंडवा
-बसंत केवट पिता सुंदरलाल केवट, उम्र 24 वर्ष, निवासी नर्मदानगर, खंडवा
-प्रदीप पिता चंद पवार, उम्र 24 वर्ष, निवासी पनासा, जिला खंडवा
-अजीम पिता अंसार खान, उम्र 30 वर्ष, निवासी खेड़ीपरा, हरदा
-मुकेश प्रजापति, निवासी पनासा, जिला खंडवा (गिरफ्तारी शेष)
वारदात का तरीका
गिरोह पहले इलाके की रेकी करता था और रात्रि के समय डीपी चेक कर बिजली की सप्लाई बंद होने पर विद्युत पोल पर चढ़कर लोहे के कटर से तार काट देता था। आरोपी मुकेश प्रजापति पूर्व में बिजली विभाग में आउटसोर्स कर्मचारी रह चुका है, जिसे बिजली व्यवस्था एवं तार काटने की तकनीकी जानकारी थी।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
आरोपियों की गिरफ्तारी एवं माल बरामदगी में निरीक्षक आर.एल. भारती, उपनिरीक्षक रिपुदमन सिंह, पुरुषोत्तम गौर, सोहन सिंह राजपूत, सउनि जितेन्द्र सिंह राजपूत, प्रआर दीपक जाट, करण साहू, आरक्षक प्रदीप मालवीय, दिग्विजय लोवंशी, वीरेन्द्र राजपूत, नीलेश पटेल, लोकेश सतपथी, कमलेश परिहार, मनोज दोहरे (सायबर सेल) एवं बजेश मोगा की सराहनीय भूमिका रही।

Views Today: 2

Total Views: 100

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!