-दुर्गंध से बच्चे और ग्रामीण परेशान
अनोखा तीर, हंडिया। हंडिया तहसील के मनोहरपुरा ग्राम स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय के सामने लंबे समय से कचरा और गंदगी का ढेर जमा होने के कारण विद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस गंदगी से उठती दुर्गंध से स्कूल का वातावरण दूषित हो रहा है और बीमारियों का खतरा भी बना हुआ है। ग्रामीणों और अभिभावकों का कहना है कि विद्यालय के आसपास लगातार कचरा फेंका जा रहा है, जिसकी सफाई नहीं की जा रही है। इससे बच्चों का विद्यालय आना-जाना दूभर हो गया है। कई लोगों ने बताया कि बदबू के कारण कक्षाओं में पढ़ना भी मुश्किल हो रहा है। विद्यालय के शिक्षकों ने भी साफ कहा है कि इस समस्या की जानकारी कई बार मौखिक रूप से संबंधित जिम्मेदारों को दी जा चुकी है, लेकिन स्वच्छता को लेकर पंचायत और विभाग के अधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया। कुछ ग्रामीणों ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि विद्यालय के आसपास कीचड़ और कचरे का अंबार लगा हुआ है, जिससे किसी भी समय संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका है। ग्रामीणों ने मांग की है कि ग्राम पंचायत और शिक्षा विभाग तत्काल कार्रवाई करते हुए विद्यालय के सामने से कचरा हटवाएं और नियमित सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें, ताकि बच्चों को स्वच्छ वातावरण मिल सके।

Views Today: 2
Total Views: 182

