अनोखा तीर, खिरकिया। थाना छीपाबड़ जिला हरदा द्वारा अपहरण के मामले में कार्रवाई करते हुए नाबालिग बालिका को सुरक्षित दस्तयाब और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक शशांक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित मिश्रा एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) खिरकिया रॉबर्ट गिरवाल के निर्देश में, थाना प्रभारी छीपाबड़ संतोष सिंह चौहान के मार्गदर्शन में मुस्कान अभियान के तहत नाबालिग बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी के लिए टीम गठित की गई। इस टीम द्वारा दर्ज प्रकरण के अनुसार, 24 अक्टूबर को फरियादिया ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसकी नाबालिग बालिका को मोरगढ़ी बाजार से कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर ले गया है। इस पर थाना छीपाबड़ में अपराध क्रमांक 460/25 धारा 137(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई। विवेचना के दौरान टीम ने 2 नवंबर को अपहृता बालिका को दस्तयाब किया। उसी सिलसिले में आरोपी सुनील पिता लालसिंह कोरकू उम्र 21 वर्ष निवासी दीपगांवकला, सिराली जिला हरदा को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जिला जेल हरदा निरुद्ध किया गया। कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह चौहान, उपनिरीक्षक माया सल्लाम, सहायक उपनिरीक्षक के.के. दीक्षित, प्रधान आरक्षक सईद खान, आरक्षक सुनील शर्मा, आरक्षक सौरभ राजपूत की अहम भूमिका रही।
Views Today: 4
Total Views: 218

