-69वीं शालेय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चमकाया नाम
अनोखा तीर, टिमरनी। गांव रायबोर की अनामिका मेहरा ने 69वीं शालेय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर गाँव और परिवार का नाम रोशन किया है। यह उपलब्धि हासिल करने वाली वह रायबोर की पहली लड़की बनी हैं। अनामिका की सफलता से पूरे गाँव में खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों और परिजनों ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अनामिका ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, तिनका सामाजिक संस्था और कोच करन रामटेक को दिया, जिन्होंने लगातार उन्हें प्रेरित किया। कोच रोहित खराटकर ने भी अनामिका की उपलब्धि पर हर्ष जताते हुए कहा कि वह आगे और ऊँचाइयाँ छुएंगी। इस मौके पर विकास वर्मा, शुभम केवट, निशांत सोलंकी, रीना, दीपेश सहित तिनका सामाजिक संस्था के सदस्य और ग्रामवासी उपस्थित रहे और अनामिका को शुभकामनाएं दीं।
Views Today: 2
Total Views: 154

