-5 नवंबर से शरु होगी वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक मदनमोहन महाराज की 9 दिवसीय श्रीराम कथा
अनोखा तीर, हरदा। नगर के इतिहास में पहली बार बड़ी संख्या में महामंडलेश्वर, संतों, महंतों का एकसाथ समागम होने जा रहा है। अवसर है ब्रम्हलीन मस्तरामदास जी त्यागी महाराज के हरदा तपोभूमि आश्रम का जिर्णोद्धार तथा उनकी प्रतिमा स्थापना के साथ ही चातुर्मास श्रीसीताराम जाप की पूर्णाहुति एवं ब्रम्हलीन श्री त्रिलोचनदास जी महाराज सांगानेर राजस्थान की पुण्य स्मृति में आयोजित श्रीराम कथा। यह भव्य भक्तिभाव पूर्ण आयोजन देश के विभिन्न क्षेत्रों के संतों की अगुवाई में 1 नवंबर से प्रारंभ होकर 13 नवंबर को श्रीराम कथा विश्राम व महाप्रसादी के साथ संपन्न होगा। इस आयोजन का नेतृत्व करने मुख्य रूप से महामंडलेश्वर बाल योगी बालकदास जी महाराज घोल गणेश सील फाटा मुंबई, महामंडलेश्वर श्री गोपालदास जी महाराज कोटेश्वर गुजरात, महामंडलेश्वर श्री सीताराम दास जी महाराज मोहनपुर, महामंडलेश्वर श्री अवधूत महाराज चिलोगाधाम भिण्ड, संतश्री अशोकदास जी महाराज धनपाड़ा, संतश्री प्रकाशदास जी महाराज मोनी बाबा जोगनी माता हिमाचल प्रदेश, संतश्री प्रेमदासजी महाराज नर्मदापुरम, संतश्री रघुवरदासजी महाराज कागभुशुण्डि आश्रम काशी उत्तर प्रदेश, संतश्री रघुरामदास जी महाराज बीना, संत श्री सियारामदास जी महाराज मि_ू वाले बाबा हंडिया, संतश्री रामसेवकदास जी महाराज चिड़ावा राजस्थान, संतश्री विजय रामदास महाराज शमशाबाद, संतश्री मोहनदास जी महाराज रांची झारखंड, संत श्री अनुराग दास जी महाराज जहांगीर पुरी दिल्ली, संतश्री राम सुमिरनदास जी महाराज छिदगांव मेल, संतश्री रामस्वरूपदास जी महाराज हंडिया, संतश्री अनुजदास जी महाराज श्री अंबा माता पीठाधीश्वर ऊंवा सहित विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले संत महात्माओं एवं मस्तरामदास जी त्यागी महाराज के अनुयायियों द्वारा किया जाएगा। आयोजन का मुख्य केन्द्र बिन्दु जहां वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक श्री मदनमोहन महाराज श्री व्यास जी के मुखारविंद से 5 नवंबर से 13 नवंबर तक सुनाई जाने वाली श्रीराम कथा होगी, तो वहीं इस अवसर पर संभवत हरदा में पहली बार साधूं संतों की पेशवाई भी निकल सकती हैं, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र हो सकती हैं। इतनी तादाद में एक साथ विभिन्न स्थानों के सिद्ध संतों के दिव्य दर्शन का सौभाग्य केवल कुंभ और सिंहस्थ जैसे महा आयोजनों में ही देखने को मिलता है। उल्लेखनीय है कि श्रीराम कथा का आयोजन स्थानीय कच्छकड़वा पाटीदार भवन में प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से शाम पांच बजे तक रहेगा। वहीं रात्रि को आठ बजे से क्षेत्रीय भजन मंडलियों द्वारा मनभावन भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। आयोजक श्रद्धालुओं ने सभी धर्मप्रेमी जनता से इस आयोजन में शामिल होने तथा इसे सफल बनाने की अपील की है।
Views Today: 6
Total Views: 204

