नेहरू स्टेडियम में स्थापित ओपन जिम मशीन से लाभान्वित होंगे नागरिक

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

अनोखा तीर, हरदा। जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी उमा पटेल ने बताया कि नागरिकों एवं खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये संचालनालय खेल और युवा कल्याण भोपाल के माध्यम से जिले को ओपन जिम मशीन प्रदाय की गई है। चूंकि स्थानीय नेहरू स्टेडियम में प्रतिदिन प्रात: एवं सायं लगभग 500 खिलाड़ी, वरिष्ठजन व नागरिक स्वस्थ्य रहने के लिए नियमित रूप से व्यायाम के लिए स्थानीय नेहरू स्टेडियम में आते हैं। जिला खेल अधिकारी सुश्री पटेल ने बताया कि संचालनालय खेल और युवा कल्याण भोपाल से लगभग 8 लाख रूपये की लागत से जिला हरदा के लिए ओपन जिम मशीन प्रदाय की गई है। ओपन जिम मशीन में लेग प्रेस, आर्म एण्ड शोल्डर व्हील, डबल क्रॉस वॉकर, इल्पीटिकल एक्सरसाईजर, सिट अप स्टेशन, एक्सरसाईजिंग बार, चेन अप बार, आर्म व्हील, रोईंग मशीन, नी हिप राईज, टीस्वटर स्थापित किए गए हैं। खिलाडी प्रतिदिन खेल अभ्यास के साथ शारीरिक व्यायाम भी कर सकते हैं। नेहरू स्टेडियम में स्थापित ओपन जिम के उपयोग से प्रशिक्षण केन्द्र के खिलाड़ी तथा अन्य सामान्य नागरिक भी लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

Views Today: 2

Total Views: 70

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!