-10 करोड़ की लागत से बनेगा नया बस स्टैंड
अनोखा तीर, हरदा। शहर के 43 साल पुराने नेताजी सुभाषचंद्र बोस बस स्टैंड को नगर पालिका द्वारा जर्जर घोषित किए जाने के बाद सोमवार से तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी गई। कार्रवाई की शुरुआत बस स्टैंड परिसर में स्थापित नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा को सुरक्षित स्थान पर हटाकर की गई। इसके बाद भवन के आगे लगे शेड और टीन हटाने के उपरांत जेसीबी और पोकलेन मशीनों की मदद से तोड़फोड़ की गई। नगर पालिका सीएमओ कमलेश पाटीदार ने बताया कि यह बस स्टैंड वर्ष 1982 में बनाया गया था, जो अब पूरी तरह जर्जर हो चुका था। राहगीरों और यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसे तोड़ने का निर्णय नगर पालिका परिषद की बैठक में लिया गया। उन्होंने बताया कि नया बस स्टैंड लगभग 10 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा। इसके लिए प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। नया भवन आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा और निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा।
Views Today: 6
Total Views: 108

