-भाईदूज के ऐच्छिक अवकाश को शासकीय अवकाश में परिवर्तित करने की मांग
-भगवान चित्रगुप्त के चरणों में सौंपा ज्ञापन
अनोखा तीर, भोपाल। कायस्थम मध्यप्रदेश ने आज भाई दूज और यम द्वितीया पर्व पर प्रोफेसर कॉलोनी स्थित श्री चित्रगुप्त मंदिर में भगवान श्री चित्रगुप्त एवं कलम – दवात की पूजा की। कायस्थम के पदाधिकारियों और सदस्यों ने इस अवसर पर समाज सेवा का संकल्प लिया और समाज हित में निरन्तर कार्य करने की घोषणा की। कायस्थम की ओर से श्री चित्रगुप्त मंदिर में विधिवत पूजन अर्चन कर हवन एवं आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में चित्रांश बंधु मौजूद रहे। कायस्थम के पदाधिकारियों ने बताया कि कायस्थम की ओर से विगत वर्ष मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव से भाई दूज/यम द्वितीया एवं श्री चित्रगुप्त जी के पूजन के अवसर पर शासकीय अवकाश घोषित करने की मांग की गई थी। वर्तमान में दीपावली के बाद भाई दूज के अवसर पर सिर्फ ऐच्छिक अवकाश घोषित है। जबकि भाई दूज भाई-बहन का राखी के बाद सबसे पवित्र पर्व माना जाता है। कायस्थम द्वारा भाई दूज पर पूर्व से घोषित ऐच्छिक अवकाश को शासकीय अवकाश में बदलने की मांग को दोहराते हुए आज इस संबंध में ज्ञापन की प्रति पूजन के बाद भगवान श्री चित्रगुप्त जी के चरणों में भेंट की। साथ ही इस संबंध में शीघ्र मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित कराने की बात भी कही गई। भाई दूज एवं भगवान श्री चित्रगुप्त जी के पूजन कार्यक्रम के अवसर पर कायस्थम के उपाध्यक्षद्वय आरपी श्रीवास्तव एवं सुरेश श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष मुकुल अस्थाना, डॉ. रेखा श्रीवास्तव, संजय खरे, कमांडेड दीपक अस्थाना, डॉ. (श्रीमती) इंदिरा श्रीवास्तव, श्रीमती रत्ना खरे, कमोद सक्सेना, श्रीमती कविता सक्सेना, अजय श्रीवास्तव(एनएचडीसी), विष्णु कांत सहाय, उमंग खरे, टीपी श्रीवास्तव, समर्थ श्रीवास्तव के अलावा अन्य सदस्य भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
Views Today: 2
Total Views: 272

