-ग्रामीणों ने की जांच की मांग
अनोखा तीर, हंडिया। तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मनोहरपुरा नदी पर करोड़ों रुपये की लागत से बन रहे पुल निर्माण कार्य में ठेकेदार और जिम्मेदारों की मिलीभगत से भारी लापरवाही बरतने के आरोप सामने आए हैं। इस संबंध में ग्रामीणों ने पुल निर्माण की जांच की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि मनोहरपुरा और जुगरिया ग्राम के बीच बनाए जा रहे इस पुल का कार्य अत्यंत धीमी गति से चल रहा है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि पुल के पिलरों में उपयोग की जाने वाली लोहे की छड़ों की बेल्डिंग घरेलू गैस सिलेंडर से की जा रही है, जो निर्माण मानकों के विरुद्ध है। ग्रामीणों का कहना है कि पुल निर्माण में गुणवत्ता का अभाव साफ दिखाई दे रहा है। कई पिलर गलत तरीके से बनने के कारण दोबारा निर्माण किए जा रहे हैं। करोड़ों की लागत वाले इस कार्य में ठेकेदार की लापरवाही और विभागीय अनदेखी से ग्रामीणों में नाराजगी व्याप्त है। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

Views Today: 6
Total Views: 230

