परमानंद बघेल ने किया 30वां रक्तदान

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

-कैंसर पीड़िता बालिका के लिए की रक्तदान की अपील
अनोखा तीर, खिरकिया। जय महाराणा रक्तदान समूह भारत हरदा के संचालक रक्तमित्र परमानंद सिंह बघेल ने आज अपना 30वां रक्तदान किया। ज्ञात हो कि हरदा जिले की बालिका शिवानी इंदौर के अरविंदो हॉस्पिटल में ब्लड कैंसर से पीड़ित होकर भर्ती है और उसे प्रतिदिन रक्त की आवश्यकता रहती है। शिवानी की जानकारी मिलते ही परमानंद बघेल का गु्रप सक्रिय हुआ और रक्त की पूर्ति हेतु उनकी टीम के सदस्य सोहिल बघेल सहित अन्य सदस्य इंदौर पहुंचकर रक्तदान किया। परमानंद बघेल विगत कई वर्षों से निरंतर रक्तदान कर समाजसेवा में योगदान दे रहे हैं। उन्हें देश के विभिन्न राज्यों में रक्तदान के लिए सम्मानित भी किया गया है। बघेल ने कहा कि सबसे बड़ा दान रक्तदान है, इससे अनेक जिंदगियां बचाई जा सकती हैं। उन्होंने सभी से बालिका शिवानी के लिए रक्तदान करने की अपील की है। साथ ही हरदा से रक्त की निरंतर पूर्ति कराने का भी आश्वासन दिया है। परमानंद बघेल करणी सेना हरदा के सक्रिय सदस्य भी हैं। उन्होंने कहा कि सभी संगठन एवं समाजजन इस पुनीत कार्य में पूर्ण रूप से सहयोग करने के लिए तैयार हैं।

Views Today: 12

Total Views: 230

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!