भाइयों को बहनों ने तिलक लगाकर मनाया भाई दूज पर्व

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

अनोखा तीर, रहटगांव। क्षेत्र में गुरुवार को भाई दूज का पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बहनों ने भाइयों की भाल पर तिलक लगाकर आरती उतारी और उनके मंगल व दीर्घायु की कामना की। बहनों ने भाइयों को मिठाई सहित विविध व्यंजन खिलाए, वहीं भाइयों ने भी बहनों को उपहार देकर स्नेह प्रकट किया। पर्व के दौरान घर-घर में आत्मीयता और उत्सव का माहौल बना रहा। लोग एक-दूसरे से मिलते-जुलते हुए दीपावली और भाई दूज की शुभकामनाएं देते नजर आए। जानकारी के अनुसार पंडित नीरज महाराज ने बताया कि कार्तिक शुक्ल द्वितीया के दिन यमुना ने अपने भाई यमराज को भोजन के लिए घर बुलाया था। यमराज बहन का आग्रह ठुकरा नहीं सके और उसके घर पहुंचे। रास्ते में उन्होंने नरक में रहने वाले जीवों को मुक्त कर दिया। बहन यमुना ने हर्षपूर्वक उनका स्वागत-सत्कार किया और प्रेमपूर्वक भोजन कराया। इससे प्रसन्न होकर यमराज ने बहन से वर मांगने को कहा, तब यमुना ने कहा कि जो भाई इस दिन अपनी बहन से मिलेगा और बहन उसे तिलक लगाकर भोजन कराएगी, उसे आपके भय से मुक्ति मिले। यमराज ने ‘तथास्तुÓ कहकर वरदान दिया। तभी से यह परंपरा चली आ रही है कि भाई दूज पर बहन-भाई के मिलन से यमराज का भय नहीं रहता।

Views Today: 4

Total Views: 198

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!