अनोखा तीर, हरदा। हरदा जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आगामी संभाग स्तरीय टूर्नामेंट के लिए अंडर-15 क्रिकेट टीम का चयन किया जाएगा। चयन हेतु ट्रायल 25 अक्टूबर शनिवार को प्रात: 10 बजे से स्थानीय नेहरू स्टेडियम, हरदा में आयोजित की जाएगी। इस ट्रायल में वही खिलाड़ी भाग ले सकेंगे जिनका जन्म 1 सितंबर 2010 या उसके बाद हुआ है। जिले के सभी योग्य खिलाड़ी इस चयन प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं। ट्रायल के लिए प्रतिभागियों को अपने जन्म प्रमाण पत्र और आधार कार्ड की छायाप्रति साथ लाना अनिवार्य रहेगा। यह जानकारी हरदा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के मानसेवी सचिव हेमंत गोस्वामी द्वारा दी गई है।
Views Today: 4
Total Views: 188

