कायस्थ समाज ने मनाई यम द्वितीया  

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

-ईष्ट देव भगवान श्री चित्रगुप्त और कलम-दवात का किया पूजन
अनोखा तीर, हरदा। कायस्थ समाज हरदा ने आज 23 अक्टूबर को यम द्वितीया के अवसर पर अपने ईष्ट देव भगवान श्री चित्रगुप्त और कलम-दवात का भव्य पूजन आयोजित किया। इस आयोजन में समाज के सभी प्रबुद्ध जन, वरिष्ठ सदस्य और विभिन्न पेशों से जुड़े लोग उपस्थित हुए। पूजन कार्यक्रम में समाज के सदस्यों ने विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की और भगवान श्री चित्रगुप्त से अपने कर्म और लेखनी की सफलता के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके साथ ही कलम-दवात की पूजा कर ज्ञान और विद्या के संरक्षण तथा व्यवसायिक उन्नति की कामना की गई। पूजन के पश्चात सभी उपस्थित जनों के लिए सहभोज का आयोजन भी किया गया, जिसमें समाज के लोग एकजुट होकर आपसी भाईचारे और सामाजिक मेल-जोल को और मजबूत करने का अवसर मिला। इस दौरान समाज के वरिष्ठ सदस्य और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यम द्वितीया पर इस प्रकार का आयोजन समाज में धार्मिक और सांस्कृतिक जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ एकता और सहयोग की भावना को भी प्रबल करता है।  कायस्थ समाज हरदा का यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक रहा, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में समाज की सक्रिय भागीदारी को भी दर्शाता है।

Views Today: 8

Total Views: 160

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!