दीपावली पर स्वदेशी को बढ़ावा

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

-पार्षद सुनील दुबे ने की फुटकर विक्रेताओं के लिए अस्थायी दुकानें आवंटित करने की मांग  
अनोखा तीर, टिमरनी। नगर के वार्ड क्र. 6 के पार्षद सुनील दुबे ने दीपावली के अवसर पर स्थानीय स्वदेशी फुटकर विक्रेताओं के लिए पहल की है। उन्होंने 16 अक्टूबर को नगर पालिका अधिकारी अखबर शेख को ज्ञापन सौंपकर कुम्हार वर्ग सहित पारंपरिक मिट्टी के दीप, खिलौने, फूलमाला और रंगोली सामग्री बेचने वाले विक्रेताओं के लिए अस्थायी दुकानों की व्यवस्था करने का आग्रह किया। पार्षद दुबे ने अपने ज्ञापन में बताया कि नगर परिषद द्वारा निर्मित 12 नई दुकानों में केवल शटर लगना शेष है। उन्होंने सुझाव दिया कि इन दुकानों को कम से कम 10 दिनों के लिए स्वदेशी उत्पाद बेचने वाले विक्रेताओं को प्राथमिकता के आधार पर अस्थायी रूप से आवंटित किया जा सकता है। इससे न केवल त्योहार के दौरान बाजार में सुव्यवस्था बनी रहेगी, बल्कि स्थानीय कारीगरों और पारंपरिक व्यवसायियों को भी संबल मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलायी गई वोकल फॉर लोकल और स्वदेशी को बढ़ावा देने की मुहिम के अनुरूप यह निर्णय अत्यंत उपयोगी साबित होगा। पार्षद दुबे ने नगर परिषद से शीघ्र निर्णय लेने और पात्र विक्रेताओं को स्थान आवंटित करने की अपील की। क्षेत्रवासियों ने इस कदम का समर्थन किया है और इसे लोकहित में उठाया गया सराहनीय प्रयास माना जा रहा है।

Views Today: 2

Total Views: 250

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!