– 3.15 पीटीआर की जगह 5 एमबीवए केवी का नया ट्रांसफार्मर रखवाया
अनोखा तीर, रहटगांव। टिमरनी विधायक अभिजीत शाह ने वनांचल क्षेत्र की बिजली समस्या को देखते हुए राजा बरारी सब स्टेशन पर 3.15 पीटीआर की जगह 5 केवी क्षमता का नया ट्रांसफार्मर स्थापित करवाया है। इससे वनांचल के ग्रामीणों को पर्याप्त और सुचारू बिजली आपूर्ति मिल सकेगी। जानकारी के अनुसार रहटगांव वनांचल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वन ग्रामों में आदिवासी समुदाय लंबे समय से कम वोल्टेज की समस्या से जूझ रहा था। हाल ही में क्षेत्रीय विधायक अभिजीत शाह के भ्रमण के दौरान ग्रामीणों और किसानों ने बताया था कि कम वोल्टेज के कारण रात में घरों के सामने अंधेरा रहता है और खेतों में भी परेशानियां आती हैं। इस पर विधायक शाह ने तुरंत बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देकर समाधान के निर्देश दिए। टिमरनी जनपद उपाध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा (लिबर्टी) ने बताया कि विधायक अभिजीत शाह की सक्रियता से टिमरनी विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान तेजी से हो रहा है। विधायक शाह ने विधानसभा में भी 28 गांवों के मंजरे टोलों में बिजली व्यवस्था नहीं होने का मुद्दा उठाया था, जो स्वीकृत हो चुका है और जल्द ही वहां कार्य शुरू होगा। इससे वनग्रामों में पर्याप्त बिजली उपलब्ध हो सकेगी।
Views Today: 6
Total Views: 206

