अनोखा तीर, हरदा। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों एवं पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण वर्ष 2025 के पर्यवेक्षण के लिये नियुक्त प्रेक्षक आर.आर. वामनकर ने गुरूवार को खिरकिया अनुभाग की ग्राम पंचायत बारंगी, मोहलकला, पड़वा, नगर परिषद खिरकिया एवं सिराली नगर परिषद में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने उपस्थित अधिकारियों को मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान एसडीएम खिरकिया सुश्री शिवांगी बघेल, तहसीलदार सिराली, नायब तहसीलदार सिराली, नायब तहसीलदार खिरकिया, सीईओ जनपद पंचायत, सीएमओ खिरकिया एवं सिराली उपस्थित थे।
Views Today: 4
Total Views: 230

