अनोखा तीर, हरदा। जिला एवं तहसील स्तर पर इंसिडेंट रेस्पॉंस टीम रैस्क्यू टास्कफोर्स सदस्यों का गुरूवार को अग्नि एवं विस्फोट दुर्घटना के संबंध में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के तहत अग्नि एवं विस्फोट दुर्घटना से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम का प्रदर्शन होमगार्ड व एसडीईआरएफ के माध्यम से किया गया। कार्यशाला का शुभारम्भ कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने किया। इस दौरान प्रशिक्षण के महत्व के बारे में बताया तथा आपदा उपकरणों की प्रदर्शनी का निरीक्षण कर आपदा उपकरणों की जानकारी ली। कार्यशाला में स्वास्थ्य विभाग से डॉ. रामकृष्ण गुर्जर ने अग्नि दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति को प्रथमोपचार के संबंध में उपयोगी जानकारी दी। प्लाटून कमाण्डर होमगार्ड जे.एल. कोठारी ने आग आपदा राहत खोज एवं बचाव तकनीकी विषय पर जानकारी दी। कार्यशाला में डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेंट होमगार्ड इन्दल उपनारे, प्लाटून कमाण्डर जे.एल. कोठारी सहित होमगार्ड व एसडीईआरएफ के जवान उपस्थित थे।

Views Today: 6
Total Views: 168

