अनोखा तीर, हरदा। ग्राम सुल्तानपुर विकासखंड हरदा में बुधवार को पोषण माह कार्यक्रम का आयोजन कृषि विज्ञान केंद्र एवं महिला बाल विकास विभाग के संयुक्त प्रयास से किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को संतुलित आहार, स्वच्छता, एनीमिया नियंत्रण तथा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था। कृषि विज्ञान केंद्र प्रमुख डॉ. संध्या मूरे ने बताया कि संतुलित आहार ही स्वस्थ जीवन की कुंजी है एवं बच्चों, किशोरियों और गर्भवती महिलाओं में कुपोषण को समाप्त करने के लिए सामुहिक प्रयास करने होंगे। इस अवसर पर केंद्र की वैज्ञानिक सुश्री जागृति बोरकर द्वारा पोषण आधारित गीत एवं स्वास्थ्य एवं पोषण पर आधारित प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम कराए गए। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं ग्रामीण महिलाओं द्वारा संतुलित आहार केंद्रित अनाज, दाल, फल एवं सब्जियों से रंगोली बनाई गई। कार्यक्रम में उपस्थित सभी ग्रामवासियों को केंद्र प्रमुख डॉ. मूरे द्वारा स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी डॉ. मुकेश बंकोलिया, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सुमन बैरागी, सहायिका एवं ग्रामीण महिलाएं उपस्थित थीं।

Views Today: 6
Total Views: 236

