मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

-जहरीली कफ सिरप से बच्चों की मौत के विरोध में कांग्रेस ने दिया धरना
अनोखा तीर, हरदा। छिंदवाड़ा और बैतूल जिलों में जहरीली कफ सिरप से हुई 22 से अधिक बच्चों की मौत के मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी ने गहरा आक्रोश व्यक्त किया है। गुरुवार को कांग्रेसजनों ने खिरकिया में धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि छिंदवाड़ा में जहरीली कफ सिरप पीने से मासूम बच्चों की मौत होना अत्यंत दुखद और गंभीर लापरवाही का मामला है। कांग्रेस पार्टी ने मांग की है कि इस प्रकरण में दोषी अधिकारियों और संबंधित कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें तत्काल बर्खास्त किया जाए। साथ ही, पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। कांग्रेस ने यह भी बताया कि प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में करीब 5 लाख शीशियों का कफ सिरप स्टॉक रखा हुआ है, जिसमें से 46 प्रतिशत में पॉयजन के अंश पाए गए हैं। पार्टी ने मांग की कि इस पूरे स्टॉक को तत्काल नष्ट किया जाए ताकि भविष्य में इस तरह की त्रासदी दोबारा न हो। इसके अलावा कांग्रेस ने मृतक बच्चों के परिवारों को 10-10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की भी मांग की। धरना और ज्ञापन कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष मोहन साईं, क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर रामकिशोर दोगने, वरिष्ठ कांग्रेस नेता बद्री पटेल, नगर अध्यक्ष आशुतोष कोठारी, सूरज सिंह राजपूत, दशरथ पटेल, राकेश पराशर, प्रद्युम्न कुशवाह, सुनील राजपूत, लोकेश जायसवाल, बलदार खान, प्रेरक सारण, संतोष मीणा, बंटी वर्मा, असलम पठान, कमलेश राजपूत, आकाश चंद्रवंशी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।c

Views Today: 6

Total Views: 232

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!