-अवैध डीजल ट्रांसफर की आशंका, ड्राइवर फरार
अनोखा तीर, देवास। सिंगावदा क्षेत्र में बुधवार रात करीब डेढ़ बजे दो डीजल टैंकरों में आग लग गई। उज्जैन रोड स्थित सिंगावदा ग्रिड पावर हाउस के पास हुए इस हादसे में एक टैंकर का कैबिन जलकर खाक हो गया। सूचना मिलने पर नगर निगम की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से पहले टैंकरों में अचानक ब्लास्ट हुआ, जिसकी आवाज स्थानीय ग्रामीणों ने भी सुनी। आग की लपटें दूर तक उठती रहीं और दोनों टैंकरों के टायर भी जल गए। गनीमत रही कि इस घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई। घटना की सूचना मिलते ही बीएनपी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस को आशंका है कि ज्वलनशील पदार्थ से भरे इन टैंकरों से अवैध रूप से डीजल का आदान-प्रदान किया जा रहा था। मौके से एक छोटा इंजन और पाइप भी बरामद हुआ है। जिससे ऐसा लग रहा है कि एक टैंकर से दूसरे टैंकर में ज्वलनशील पदार्थ की सप्लाई की जा रही थी। घटना के समय ड्राइवर मौके पर नहीं मिले। पुलिस अब इन वाहनों के मालिकों का पता लगाने के लिए गाड़ियों के नंबरों के आधार पर जांच कर रही है। सुरक्षा कारणों से मार्ग पर आवागमन करने वाले वाहनों को कुछ देर के लिए डायवर्ट किया गया था।
Views Today: 2
Total Views: 170
