-नागरिकों ने नर्मदापुरम-खंडवा स्टेट हाईवे की बदहाल स्थिति पर जताई चिंता
अनोखा तीर, खिरकिया। छिपाबड़ नगर के नागरिकों और दुकानदारों ने नर्मदापुरम-खंडवा स्टेट हाईवे की जर्जर स्थिति और उड़ती धूल-मिट्टी से हो रही गंभीर परेशानी को लेकर अनुविभागीय अधिकारी खिरकिया के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन छिपाबड़ के युवा नेता एवं पूर्व ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष भूपेंद्र राजपूत के नेतृत्व में दिया गया। इसमें कहा गया है कि खिरकिया-छिपावड़ मार्ग लंबे समय से खराब स्थिति में है, सड़क पर कई जगह गड्ढे बन चुके हैं, जिससे राहगीरों, दुकानदारों और स्थानीय निवासियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। डामरीकरण न होने के कारण उड़ती धूल-मिट्टी से लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ रहा है और अस्थमा, खांसी व अन्य श्वसन संबंधी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। नागरिकों ने सड़क के तत्काल डामरीकरण और जब तक कार्य शुरू नहीं होता, नियमित पानी का छिड़काव और सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है। ज्ञापन में यह भी चेतावनी दी गई कि यदि शीघ्र कार्यवाही नहीं हुई, तो क्षेत्रवासी धरना, प्रदर्शन और चक्काजाम करने को बाध्य होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन पर होगी। ज्ञापन देने के दौरान लोकेश राजपूत, अनुरूप बायवार, गोलू राजपूत, सुभाष गौर, गणेश मालाकार, विजय राजपूत, वीरू ठाकुर सहित अनेक नागरिक उपस्थित रहे। जनप्रतिनिधियों ने उम्मीद जताई है कि प्रशासन जनता की इस गंभीर समस्या पर शीघ्र संज्ञान लेकर राहत प्रदान करेगा।
Views Today: 2
Total Views: 250

