-61 मरीजों ने लिया स्वास्थ्य लाभ
अनोखा तीर, करताना। ग्राम तजपुरा में आयुष्मान आरोग्य मंदिर द्वारा मध्यप्रदेश शासन के आयुष विभाग की निर्धारित थीम मौसमी बीमारी में आयुष सेवाएं एक्यूट सरल बीमारियों और मामूली बीमारियों के लिए सामान्य रोगी देखभाल के अंतर्गत नि:शुल्क आयुर्वेद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिला आयुष अधिकारी डॉ. अनिल वर्मा के मार्गदर्शन में यह शिविर प्रात: 10 बजे से प्रारंभ हुआ, जिसमें तजपुरा के स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ आसपास के ग्रामों से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। शिविर में लगभग 61 मरीजों ने विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया। शिविर का संचालन प्रभारी डॉ. जीवन सिंह यदुवंशी, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी, के नेतृत्व में किया गया। उनके साथ बलराम मंडलई, सुरेश सोन्धिया (आयुष विग हरदा) तथा शंकर आई हॉस्पिटल इंदौर की टीम ने मिलकर शिविर को सफल बनाया। जिला आयुष अधिकारी डॉ. अनिल वर्मा ने बताया कि जिले में आयुष्मान आरोग्य मंदिर तजपुरा के अलावा 6 अन्य केंद्रों पर भी इसी प्रकार के निशुल्क आयुष शिविर आयोजित किए गए, जिनमें कुल लगभग 506 मरीजों को उपचारित किया गया।
Views Today: 2
Total Views: 254

