अनोखा तीर, करताना। देवास में आयोजित राज्य स्तरीय शालेय नेटबॉल प्रतियोगिता में सांदीपनि विद्यालय करताना के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय और संभाग का नाम रोशन किया। विद्यालय के खेल शिक्षक जितेंद्र जाट ने बताया कि प्रतियोगिता में विद्यालय के 10 खिलाड़ियों आयुषी जाट, शुभी राजपूत, ऋषिका ओसले, खुशी राजपूत, गौरव सोलंकी, राजवीर राजपूत, पीयूष वर्मा, प्रिंस राजपूत, रत्नेश राजपूत और रिंकू यदुवंशी ने हिस्सा लिया और शानदार खेल कौशल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता से लौटने पर खिलाड़ियों का विद्यालय में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य पूनमचंद्र दांदरे ने खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए कहा कि खेल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को आगामी प्रतियोगिताओं में और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया तथा आश्वासन दिया कि विद्यालय में खेल सामग्री की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। खिलाड़ियों ने प्राचार्य दांदरे को नेटबॉल भेंट कर उनके स्नेह और मार्गदर्शन के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक करतार सिंह राजपूत, खेल शिक्षक जितेंद्र जाट, मिनी चांदसूरे, उच्च माध्यमिक शिक्षक गणेश जाट, अजय भदोरिया, चंदन दांदरे, संतोष राजपूत, दुर्गेश मंडराई सहित सभी शिक्षक एवं विद्यार्थियों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और हर्ष व्यक्त किया।
Views Today: 4
Total Views: 288

