अनोखा तीर, हरदा। कलेक्टर सभा कक्ष में मंगलवार को जनसुनवाई का आयोजन किया गया था। इस दौरान जनसुनवाई के आवेदन लेने एवं रिकार्ड संधारित करने हेतु कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। सुश्री अनीता पंद्रम की ड्यूटी रजिस्टर पर आवेदन पत्रों की एंट्री करने हेतु लगाई गई थी। अत्यधिक शोर शराबा होने के कारण सुश्री अनीता का बीपी हाई होने के कारण उसे चक्कर आने लगे तत्काल सहयोगी साथियों ने उसे अलग स्थान पर बैठाया। कलेक्टर श्री सिद्धार्थ जैन के निर्देश पर सुश्री पंद्रम के स्वास्थ्य सुधार हेतु चिकित्सक के पास भेजा गया। वर्तमान में उनकी तबीयत ठीक है। उन्होंने बताया कि अधिक कार्य एवं भीड़ भाड़ के कारण उनका बीपी बढ़ गया था एवं चक्कर आ रहे थे वर्तमान में वे ठीक हैं।
Views Today: 4
Total Views: 248
