अनोखा तीर, हरदा। जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक 15 अक्टूबर को होगी। कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग सुश्री सोनम वाजपेई ने बताया कि यह बैठक 15 अक्टूबर बुधवार को दोपहर 12 बजे से कार्यालय कलेक्टर सभागृह, हरदा में आयोजित की गई है। बैठक में रबी सिंचाई वर्ष 2025 हेतु तवा बांयी तट मुख्य नहर में जल प्रवाह छोडे जाने की तिथि एवं पानी की मांग का निर्धारण, रबी सिंचाई हेतु कृषि विभाग द्वारा की जा रही तैयारियां जैसे खाद, बीज, कीटनाशक इत्यादि एवं फसल चक्र संबंधी सुझाव, रबी सिंचाई हेतु विद्युत आपुर्ति सहित अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी।
Views Today: 14
Total Views: 244
