अनोखा तीर, हरदा। कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित ‘जनसुनवाईÓ कार्यक्रम में आए नागरिकों की समस्याएं सुनी और उपस्थित अधिकारियों को नागरिकों की समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर पुरूषोत्तम कुमार, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती अंजलि जोसेफ जोनाथन, संयुक्त कलेक्टर सतीश राय एवं सुश्री रजनी वर्मा, एसडीएम हरदा अशोक डहेरिया, एसडीएम टिमरनी संजीव नागू, एसडीएम खिरकिया शिवांगी बघेल, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रवीण इवने सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में मांगीलाल नाथ पिता रामचरण नाथ निवासी ग्राम चारखेड़ा मालौना महोल्ला ने कलेक्टर श्री जैन को आवेदन देकर अपनी बीमारी के लिए सहायता राशि दिलाने की मांग की, जिस पर उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सिंह को आवेदक की समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में आवेदकगण कमलेश पिता राधेश्याम छरंग, निवासी ग्राम आदमपुर, तह. हंडिया एवं सत्यनारायण पिता प्रहलाद गाडरी, निवासी ग्राम मनोहरपुरा, तह. हंडिया ने कलेक्टर श्री जैन को आवेदन देकर बताया कि ग्राम बमनई स्थित कृषि भूमि पर अतिक्रमण होने के कारण हमारी कृषि भूमियों में आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जिस पर कलेक्टर श्री जैन ने तहसीलदार हंडिया को आवेदकों की समस्याओं का निराकरण कराने के निर्देश दिए।
Views Today: 6
Total Views: 224

