अनोखा तीर, हरदा। कलेक्टर सिद्धार्थ जैन के निर्देशन में सोमवार को जिला आबकारी अधिकारी सुनील भोजने के मार्गदर्शन में तथा सहायक जिला आबकारी अधिकारी एएस बघेल एवं डीएस चौहान के नेतृत्व में अवैध शराब के विनिर्माण, विक्रय, संग्रहण, परिवहन की रोकथाम हेतु कार्यवाही की गई। जिला आबकारी अधिकारी श्री भोजने ने बताया कि आबकारी विभाग के दल ने ग्राम कमताड़ा, रन्हाईकला, दीपगांव, कढ़ौला राधो, सावलखेड़ा, कुकड़ापानी में दबिश देकर कुल 10 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब, 39 पाव देशी मदिरा प्लेन शराब, 17 पाव देशी मदिरा मसाला शराब एवं 730 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के तहत 11 प्रकरण दर्ज किए। जप्त मुद्देमाल का अनुमानित बाजार मूल्य 79710 रुपये है।
Views Today: 2
Total Views: 174
