अनोखा तीर, हरदा। शहर के नेहरू स्टेडियम में आयोजित संभाग स्तरीय शालेय क्रिकेट 17 वर्ष बालक वर्ग की प्रतियोगिता में लीग मैचों का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में नर्मदापुरम, बैतूल और हरदा की टीमों ने भाग लिया। पहला मैच नर्मदापुरम और बैतूल के बीच खेला गया। बैतूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 113 रन बनाए, जिसमें हिमांशु ने 68 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। जवाब में नर्मदापुरम ने 8 ओवर में दो विकेट खोकर 114 रन बनाकर जीत दर्ज की। इस मैच में आराफ़ कुरैशी ने 41 रन और शरद चोरे ने 59 रन का योगदान दिया। दूसरा मैच हरदा और बैतूल के बीच हुआ। बैतूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 72 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए यथार्थ डूडी ने 5 विकेट लेकर 35 रन की शानदार पारी खेली और हरदा टीम 6 विकेट से विजयी रही। तीसरा और अंतिम मैच नर्मदापुरम और हरदा के बीच खेला गया। नर्मदापुरम ने 12 ओवर में 134 रन का स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए हरदा टीम केवल 61 रन ही बना सकी। परिणामस्वरूप नर्मदापुरम विजेता और हरदा उपविजेता रही। इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी रामनिवास जाट, क्रिकेट कोच महमूद कुरैशी (नर्मदापुरम), अर्पण दुबे, संजय यदुवंशी (बैतूल), अनिल तुरिया, आशीष सेवारिक, देवीलाल विश्वकर्मा, प्रदीप गुर्जर, बसंत वैष्णव, आनंद तिवारी एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग से समन्वयक सलमा खान, संदीप सौदे सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
Views Today: 2
Total Views: 134

