अनोखा तीर, हरदा। बाबीसा ब्राह्मण समाज द्वारा सोमवार शाम निजी होटल के गार्डन में विशाल गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया। समाज के अध्यक्ष संदीप डाले एवं महामंत्री जितेन्द्र शुक्ला ने बताया कि आयोजन के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध भागवताचार्य संजय व्यास लोलांगरा थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में खिरकिया शाखा के अध्यक्ष गोविंद उपाध्याय, सिराली शाखा के रामशंकर जोशी तथा महिला कार्यकारिणी संरक्षक इंद्रा जोशी उपस्थित रहीं। अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर श्रीगणेश वंदना एवं माता रानी की पूजा-अर्चना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। तत्पश्चात हरदा कार्यकारिणी द्वारा अतिथियों का पुष्पहार से स्वागत किया गया। संबोधन में अतिथियों ने समाज के इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में एकता और सहयोग की भावना को मजबूत करते हैं। उन्होंने समाज के उत्थान और सांस्कृतिक परंपराओं के संरक्षण पर बल दिया। कार्यक्रम में समाज की महिलाओं एवं बालिकाओं ने भजनों की धुन पर एक से बढ़कर एक आकर्षक गरबा प्रस्तुत किए। गरबे का प्रशिक्षण नेहा डाले ने दिया। हाल ही में हुए जिला अधिवक्ता संघ चुनाव में सचिव पद पर विजयी होने पर अधिवक्ता शैलेन्द्र जोशी का समाज की ओर से सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन समाज अध्यक्ष संदीप डाले एवं नेहा डाले ने किया, जबकि आभार महिला अध्यक्ष मेघा गोरखे ने व्यक्त किया। अंत में विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज के महिला-पुरुष उपस्थित रहे।

Views Today: 2
Total Views: 176

