-विधायक प्रतिनिधि ने कलेक्टर से की समाधान की मांग
अनोखा तीर, हरदा। विधायक प्रतिनिधि संजय कमलचंद जैन ने हरदा जिला मुख्यालय पर हो रही अघोषित बिजली कटौती की समस्या को लेकर कलेक्टर को पत्र सौंपा है। उन्होंने पत्र में बताया कि वर्तमान में हरदा में बिना सूचना के की जा रही बिजली कटौती से आमजन गंभीर परेशानी का सामना कर रहे हैं। जैन ने लिखा है कि दिन में 8 से 10 बार बिजली गुल हो जाती है, जिससे स्कूल, सरकारी कार्यालय, बैंक और पोस्ट ऑफिस का कामकाज प्रभावित हो रहा है। बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है और बैंकों में लंबी कतारें लग रही हैं। उन्होंने कहा कि दीपावली जैसे बड़े त्योहार के पहले यदि इसी तरह बिजली कटौती जारी रही और कोई अप्रिय घटना घटती है, तो उसकी जिम्मेदारी किसकी होगी। इस स्थिति को देखते हुए त्योहारों के दौरान अघोषित और घोषित दोनों प्रकार की बिजली कटौती पूरी तरह बंद रखी जाए। विधायक प्रतिनिधि ने कलेक्टर से आग्रह किया है कि वे मध्य प्रदेश विद्युत मंडल को आवश्यक निर्देश देकर अघोषित बिजली कटौती पर रोक लगवाएं, ताकि आमजन को राहत मिल सके और कामकाज सामान्य रूप से संचालित हो।
Views Today: 4
Total Views: 198
