१० लाख की ठगी के मामले में पुलिस नहीं कर रही कार्यवाही

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

अनोखा तीर, हरदा। छिपाबड़ थाना अंतर्गत ग्राम कालधड़ में रहने वाली अंगूरी राजपूत के साथ 6 जनवरी से 10 फरवरी तक एक फर्जी कंपनी रेन डाट कॉम ने प्रापट्री लीज प्रमोशन में टॉस्क कम्पलीट करने के नाम पर १० लाख १४ हजार २७१ रुपए अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कराकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया। इसकी शिकायत करने पर एक खाते में जमा 2 लाख 24 हजार का अमाउंट सायबर सेल द्वारा खाता होल्ड कराकर फ्रिज भी कर दिया गया। इसके बावजूद आवेदक अंगूरी राजपूत को यह राशि प्रदाय नहीं की जा रही है, जबकि न्यायायिक मजिस्ट्रेट द्वारा भी अंगूरी राजपूत को यह राशि देने के निर्देश दिए जा चुके हैं। आज इसी शिकायत को लेकर अंगूरी राजपूत जनसुनवाई में अपनी शिकायत दर्ज कराने पहुंची थी।

Views Today: 12

Total Views: 238

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!