-गौवंश को गौ-शालाओं में भिजवाने की मांग
अनोखा तीर, हरदा। बजरंग सेना ने गोवंश की सुरक्षा और मुक्तिधाम के पास कचरा ग्राउंड पर फेंसिंग की मांग को लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट में धरना-प्रदर्शन किया। संगठन को घंटा घर चौक पर धरने की अनुमति नहीं मिली थी, जिसके बाद कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। बजरंग सेना के प्रदेशाध्यक्ष उमेश प्रजापति ने बताया कि जिले में प्रतिदिन गौ माताओं की दुर्घटनाओं से मौत हो रही है और वे गंभीर रूप से घायल हो रही हैं। नेशनल हाईवे पर हरदा से हंडिया तक सैकड़ों बेसहारा गोवंश घूमते हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं और जनहानि भी होती है। प्रजापति ने कहा कि संगठन ने पूर्व में भी कलेक्टर को इस समस्या से अवगत कराया था, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। कलेक्टर ने गौवंश को सड़क पर छोड़ने वाले पशुपालकों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया था, जिसका जिले में पालन नहीं हो रहा है। उन्होंने नगर पालिका पर भी आरोप लगाया कि शहर के मुक्तिधाम के पास कचरा फेंका जाता है, जहां निराश्रित गौ माताएं कचरा और पॉलीथिन खाकर मर रही हैं। बजरंग सेना ने नगर पालिका हरदा से इस कचरा ग्राउंड पर तार फेंसिंग कराने की मांग की थी। संगठन ने गौ माताओं की हत्या करने वालों पर रासुका के तहत कार्रवाई करने की भी मांग की। उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की कि गौ माताओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और खुले में घूम रही गौ माताओं को गौशालाओं में भिजवाया जाए। इस संबंध में नगर निगम की जिम्मेदारी तय करने की भी मांग की गई। फिलहाल, बजरंग सेना का धरना कलेक्ट्रेट परिसर में जारी है।
Views Today: 2
Total Views: 138

