-विद्यार्थियों में क्या और क्यों जैसे प्रश्न ही विकसित करते हैं वैज्ञानिक दृष्टि : कलेक्टर
अनोखा तीर, हरदा। स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर हरदा में तीन दिवसीय क्षेत्रीय विज्ञान मेले का शुभारंभ गरिमामय वातावरण में हुआ। यह मेला 13 से 15 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर सिद्धार्थ जैन, पुलिस अधीक्षक शशांक, विज्ञान विषय क्षेत्र प्रभारी आशीष भारती, क्षेत्र संयोजक संजय मकड़ारिया, नर्मदापुरम् विभाग समन्वयक सौरभ उपाध्याय, विद्यालय समिति के अध्यक्ष आलोक जैन एवं सचिव संदीप केकरे विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। संस्था के प्राचार्य देवानंद सोनार ने जानकारी दी कि उद्घाटन सत्र में कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के प्रभावी उद्बोधन से विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति नई दिशा और प्रेरणा मिली। कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थियों को क्या और क्यों जैसे प्रश्न पूछने की आदत विकसित करनी चाहिए, क्योंकि यही वैज्ञानिक दृष्टिकोण और नवाचार की पहली सीढ़ी है। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे प्रयोग और अनुसंधान की भावना को जीवन में अपनाएं। मेले में मध्यभारत, मालवा, महाकौशल और छत्तीसगढ़ प्रांतों से लगभग 300 विद्यार्थी प्रतिभागी और 30 आचार्य संरक्षक शामिल हुए। विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए वैज्ञानिक मॉडल और प्रयोग दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बने। इस अवसर पर समिति के सहसचिव विकास मिश्रा, राघवेन्द्र देराश्री, नरेश जामलिया, पीयूष राठौर, दामन जोशी, लखन गोस्वामी और दीपक उरमलिया भी उपस्थित रहे। अतिथि परिचय जिला केंद्र प्राचार्य राजेन्द्र तिवारी ने कराया तथा आभार प्रदर्शन विद्यालय के उपप्राचार्य रामदास राजपूत ने किया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच, रचनात्मकता और नवाचार की भावना का विकास करना है, ताकि वे भविष्य में वैज्ञानिक भारत के निर्माता बन सकें।

Views Today: 2
Total Views: 282

