-प्रति एकड़ 2 से 3 क्विंटल निकल रहा उत्पादन
अनोखा तीर, सोडलपुर। ग्राम सहित आसपास के क्षेत्रों में मौसम खुलने के बाद खरीफ सीजन की प्रमुख फसल सोयाबीन की कटाई शुरू हो गई है। कुछ किसान हार्वेस्टर से कटाई करा रहे हैं, जबकि जिन खेतों में फसल छोटी रह गई, वहां किसान हाथ से कटाई कर रहे हैं। फिलहाल जो फसल कट रही है, उसमें औसतन 2 से 3 क्विंटल प्रति एकड़ उत्पादन मिल रहा है। खेतों में नमी अधिक होने से कटाई का कार्य अगले 15 दिनों तक रुक-रुक कर चलेगा। वहीं कुछ किसानों ने जून
Views Today: 2
Total Views: 288

