-जिले में 10 हजार 713 कृषकों ने कराया पंजीयन
अनोखा तीर, हरदा। हरदा। म.प्र. शासन, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग, मंत्रालय भोपाल के निर्देशानुसार भारत सरकार की प्राइस डिफिसिट पेमेंट स्कीम भावान्तर योजना अंतर्गत खरीफ 2025 में सोयाबीन फसल के लिए ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन कार्य जारी है। 03 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2025 तक कृषकों के पंजीयन किए जा रहे हैं। शासन के निर्देशानुसार जिले में सोयाबीन भावान्तर योजना हेतु 50 पंजीयन केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें पंजीयन सुविधा उपलब्ध है। साथ ही, जिले के कॉमन सर्विस सेंटर एवं एमपी ऑनलाइन केंद्रों के माध्यम से भी पंजीयन कराया जा सकता है। कृषक भाइयों से अपील की गई है कि वे आधार कार्ड, बैंक पासबुक, समग्र आईडी, ऋण पुस्तिका एवं ओटीपी हेतु पंजीकृत मोबाइल नंबर के साथ निर्धारित समयावधि में अपना पंजीयन अवश्य कराएं। आज 10 अक्टूबर तक जिले के 10713 कृषकों द्वारा 31338.46 हेक्टेयर क्षेत्रफल का पंजीयन किया जा चुका है। कृषि विभाग द्वारा अधिक से अधिक कृषकों से अपील की गई है कि वे शेष अवधि में अपना पंजीयन पूर्ण कर लें, ताकि योजना का लाभ समय पर प्राप्त हो सके।
Views Today: 2
Total Views: 232
