अनोखा तीर, हरदा। विगत दिवस सनाढ्य ब्राह्मण समाज हरदा के महिला मंडल का चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हुआ। इस चुनाव में समाज सेवा से जुड़ी और सामाजिक कार्यों में सक्रिय महिला श्रीमती उर्मिला उमेश तिवारी को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। श्रीमती तिवारी का स्वागत उपस्थित महिलाओं ने पुष्पमालाओं से किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वे सभी के सहयोग, सलाह और समर्पण से समाज के सभी कार्यों को पूर्ण रूप से करेंगी। इस अवसर पर समाज की पूर्व अध्यक्ष निशा जोशी, ममता पाठक, पुष्पा शर्मा, सरोज दुबे, योगिता जोशी, शोभा जोशी, निधि पस्तरिया, ज्योति जोशी और ज्योति स्वामी सहित अनेक सामाजिक महिलाएं उपस्थित थीं।
Views Today: 4
Total Views: 248

