अनोखा तीर, हरदा। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, स्वामी विवेकानंद शास्त्री महाविद्यालय, हरदा में तीन दिवसीय युवा उत्सव 2025 का समापन समारोह आयोजित किया गया। तृतीय दिवस का समापन सत्र विधिवत मां सरस्वती और स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र का पूजन-अर्चन एवं माल्यार्पण कर शुरू किया गया। युवा उत्सव के प्रथम दिवस में साहित्यिक पक्ष की प्रतियोगिताओं में परिचर्चा विषय विकसित भारत 2047 में हरदा जिले की भूमिका में प्रथम स्थान रवि टेकाम, द्वितीय स्थान नंदनी आकले और तृतीय स्थान नेहा धुर्वे ने प्राप्त किया। वाद-विवाद प्रतियोगिता में पक्ष में प्रथम रंजना चौरे, विपक्ष में प्रथम रवि टेकाम, द्वितीय श्रेया शुक्ला और तृतीय अवंतिका रही। प्रश्नमंच प्रतियोगिता में टीम 5 ने प्रथम स्थान हासिल किया। दूसरे दिवस की प्रतियोगिताओं में कोलाज विधा में प्रथम स्थान श्रेया शुक्ला, पोस्टर मेकिंग में प्रथम स्नेहा कुशवाह, द्वितीय श्रेया शुक्ला और तृतीय अंशु राजपुत ने प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम अंशु राजपुत, द्वितीय सुहानी राजगौर और तृतीय शिवानी बैष्णवी रही। कार्टूनिंग में प्रथम स्थान श्रेया शुक्ला और द्वितीय अंशु राजपुत ने प्राप्त किया। तृतीय दिवस में सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। एकल गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान समूह रेशमा मालवीय, द्वितीय स्थान रंजीत भाटी और तृतीय स्थान नेहा गोस्वामी ने प्राप्त किया। समूह नृत्य में प्रथम स्थान रेशमा ग्रुप ने और शास्त्रीय एकल नृत्य में प्रथम स्थान अंकित गायकवाड़ ने प्राप्त किया। समापन समारोह में प्रशासनिक अधिकारी व्ही. के. विछोतिया एवं युवा उत्सव प्रभारी डॉ. जावेद मंसूरी ने सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उत्साहवर्धन किया और बधाई दी। इस अवसर पर डॉ. राजेश गौर, डॉ. राकेश सिंह परस्ते, डॉ. रवि व्यास, डॉ. अशोक पंवार, डॉ. रवीन्द्र कुमार सोनपुरे, डॉ. पारसनाथ बेले, राजेश दीक्षित, डॉ. लोखण्डे, डॉ.योगेश गौर, डॉ.सूर्यवंशी, डॉ.आशा गायकवाड, डॉ. वंदना मंगरदे, डॉ. प्रियंका राय, डॉ. शीतिका बरकले और महाविद्यालय की छात्राएं उपस्थित रहीं।
Views Today: 2
Total Views: 204
