भाजपा करेगी ‘आत्मनिर्भर भारतÓ और ‘नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफॉर्मÓ पर सम्मेलन

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

अनोखा तीर, हरदा। भारतीय जनता पार्टी की योजना अनुसार 13 अक्टूबर 2025 को हरदा जिले की हरदा एवं टिमरनी विधानसभा क्षेत्रों में ‘आत्मनिर्भर भारतÓ और ‘अगली पीढ़ी के सुधारों के साथ जीएसटी नागरिक केंद्रित सुधारÓ विषय पर सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सिंह वर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर देश को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से स्वदेशी उत्पादों के अधिक उपयोग और स्थानीय व्यापारियों एवं उत्पादकों को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जीएसटी में किए गए व्यापक सुधारों का लाभ अब देश के प्रत्येक नागरिक तक पहुँच रहा है। इन सम्मेलनों में युवा उद्यमियों, व्यापारियों, महिलाओं, किसानों और विद्यार्थियों सहित विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सदस्य माया नारोलिया, स्वास्थ्य विभाग के राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल, पूर्व केबिनेट मंत्री कमल पटेल और पूर्व विधायक संजय शाह उपस्थित रहेंगे। मुख्य अतिथि गण प्रेसवार्ता को संबोधित करने के पश्चात हरदा और टिमरनी विधानसभा में आयोजित सम्मेलनों में भाग लेंगे।

Views Today: 2

Total Views: 134

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!