-संभाग स्तरीय बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न
अनोखा तीर, हरदा। आज नेहरू स्टेडियम हरदा में संभाग स्तरीय शालेय 19 वर्ष बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें नर्मदापुरम, हरदा और बैतूल जिले की खिलाड़ियों ने सहभागिता की। प्रतियोगिता के तहत नर्मदापुरम और हरदा के बीच रोमांचक मैच खेला गया। हरदा टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 41 रन बनाए। नर्मदापुरम की अचिता यादव और चेतना रघुवंशी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन-तीन विकेट झटके। हरदा की ओर से सलोनी युवने ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। जवाब में नर्मदापुरम टीम ने 6 विकेट से यह मैच जीत लिया। नर्मदापुरम की चेतना रघुवंशी ने 9 रन और अचिता यादव ने 6 रन बनाए। इस जीत के साथ नर्मदापुरम टीम ने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी रामनिवास जाट, व्यायाम शिक्षक नीरेंद्र सेवारिक, क्रिकेट कोच मेहमूद कुरैशी, अख्तर अहमद, बसंत वैष्णव, प्रदीप पस्टारिया, वीरेंद्र करोची, प्रदीप गुर्जर, प्रमोद सिंह, दिलीप चौहान, अमीषा मालवीय, नर्मदापुरम से शिवानी संतौरे, बैतूल से शीला इवने और गौरव घोरे उपस्थित रहे।
Views Today: 2
Total Views: 136

