अनोखा तीर, सिराली। रविवार की शाम करीब 6 बजे सांई मंदिर के पास निर्माणाधीन मकान की दूसरी मंजिल पर बालक यश, पुत्र भीम, मकान के सामने से निकली 33 केवी लाइन के संपर्क में आने से बुरी तरह झुलस गया। जानकारी के अनुसार यश छत पर पड़े पर्दे के पाइप उठाने के दौरान लाइन के संपर्क में आया, जिससे पाइप दो टुकड़े हो गए और बालक के शरीर का बायां हिस्सा, कंधा और हाथ सहित करंट की चपेट में आ गया। तेज धमाके के बाद पड़ोसियों ने बाहर आकर देखा तो बालक छत पर कराह रहा था। घटना के बाद परिजन यश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। डॉक्टर रूपेंद्र गुर्जर ने बताया कि बालक के शरीर का बायां हिस्सा लगभग 30त्न तक झुलस गया है। घटना स्थल पर मकान के सामने 33 केवी लाइन और इसके ठीक नीचे से 11 केवी की दो लाइनें एक साथ निकली हैं। घटना के समय 11 केवी लाइन बंद थी। वहीं, आसपास कई अन्य निर्माणाधीन मकान भी विद्युत लाइनों के सामने बने हुए हैं, जहां सुरक्षा मापदंडों की अनदेखी करते हुए बालकनी और अन्य निर्माण कार्य हो रहे हैं।
Views Today: 6
Total Views: 230

