नर्मदा आश्रम में मनाया पूर्व मंत्री का जन्मदिन

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

-भाजपा कार्यकर्ताओं ने अन्न-फलों से किया तुलादान,दी बधाई
अनोखा तीर, हण्डिया। नगर के नर्मदा आश्रम में भाजपा हण्डिया मण्डल की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में वर्तमान एवं पूर्व मण्डल अध्यक्षों ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण किया। बैठक में उपस्थित पूर्व एवं वर्तमान मण्डल अध्यक्षों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए और एक-दूसरे का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की गई। पूर्व मंत्री श्री पटेल ने पहले खेड़ापति हनुमान मंदिर में मत्था टेका और करुणा धाम मंदिर के दर्शन किए। इसके बाद वह नर्मदा आश्रम पहुंचे, जहां उन्होंने नर्मदा मैया की मूर्ति पर पुष्प माला अर्पित की। भाजपा के वरिष्ठ नेता, पत्रकार और कार्यकर्ताओं ने उन्हें जन्मदिवस पर पुष्प गुच्छे देकर बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की। कमल पटेल का भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अनाज और फलों से तुलादान किया। तत्पश्चात श्री पटेल ने सभी कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया।

Views Today: 2

Total Views: 194

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!