गांगला में सड़क निर्माण के दौरान टूटे हैंडपंप की नहीं हुई मरम्मत

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

-पानी के लिए भटक रहे ग्रामीणों
अनोखा तीर, मसनगांव। पंचायत के अंर्तगत आने वाले ग्राम गांगला में सड़क निर्माण के दौरान टूटे हैंडपंप की मरम्मत न होने से ग्रामीणों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। पिछले चार महीने पहले गांगला से डोमनमऊ जाने वाली सड़क बनाने के लिए सड़क पर मुरम डाली गई थी। इस दौरान जेसीबी की टक्कर से समिति के गोदाम के समीप लगे हैंडपंप को नुकसान पहुंचा। गांव में पहले से ही पीने योग्य पानी की कमी थी। पिछले साल जल जीवन मिशन योजना के तहत पाइपलाइन बिछाकर घरों में पेयजल सप्लाई शुरू की गई थी, जिससे अधिकांश ग्रामीणों को पानी उपलब्ध हो गया, लेकिन कुछ स्थानों पर अभी भी लोग हैंडपंप से पानी भरते हैं। टूटे हैंडपंप के कारण ग्रामीणों को अब दूर-दराज से पानी लाना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कई बार पंचायत और पीएचई विभाग को आवेदन देकर सुधार की मांग की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। सड़क ऊंची होने के कारण हैंडपंप नीचे चला गया है, जिसे ऊपर उठाकर फिर से चालू करने की मांग ग्रामीण कर रहे हैं। रामकृष्ण गुर्जर ने बताया कि चार महीने पहले सड़क निर्माण के दौरान जेसीबी की टक्कर से हैंडपंप टूट गया और अब भी सुधारा नहीं गया, जिससे गर्मी के दिनों में पानी के लिए उन्हें दूर जाना पड़ रहा है।

Views Today: 6

Total Views: 310

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!