-भाजपा के विरुद्ध ‘वोट चोर गद्दी छोड़ोÓ अभियान की शुरुआत
अनोखा तीर, टिमरनी। जिला कांग्रेस कमेटी के नव-नियुक्त अध्यक्ष मोहन साई के प्रथम टिमरनी आगमन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर स्थानीय जेबी हाल में कांग्रेस सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें टिमरनी तहसील के रहटगांव, टिमरनी और करताना ब्लॉक के कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर जिला कांग्रेस द्वारा भाजपा सरकार के विरुद्ध ‘वोट चोर गद्दी छोड़ोÓ हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई। इसके बाद स्टेशन चौराहे से नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों ने सहभागिता की। जेबी हाल में आयोजित सम्मेलन में जिला अध्यक्ष मोहन साई, हरदा विधायक डॉ. आर.के. दोगने, पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक हेमंत टाले, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पवार, वरिष्ठ नेता चुन्नीलाल रायखेरे, विजय सूरमा, ओम सोलकी, जगदीश जोशी, राहुल पटेल और राहुल जायसवाल सहित कई वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति रही। बैठक में संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने और भाजपा के विरुद्ध लोकतंत्र बचाओ अभियान चलाने को लेकर चर्चा की गई। वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकर्ताओं को संगठन की मजबूती हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कार्यक्रम का संचालन नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष जायसवाल ने किया। इस अवसर पर टिमरनी ब्लॉक अध्यक्ष विनोद पटेल, रहटगांव ब्लॉक अध्यक्ष रामदीन पटेल, करताना ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम सिंह चौहान, विधायक प्रतिनिधि महेंद्र राजपूत, गंगाराम गुर्जर, ओम मिश्रा, शैंैकी उपाध्याय, ऋतु सोलंकी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष हीरा घुरै, कांग्रेस नेता शिवम कनोजिया, दिनेश विश्वकर्मा, जितेंद्र सोनकिया, गिरीश घुर्रे, युसुफ गौरी, इसराइल खाल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Views Today: 6
Total Views: 254

