ट्रक और इलेक्ट्रिक बाईक की टक्कर, दो युवकों की जलने से मौत

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

अनोखा तीर, बड़वाह।  सनावद रोड स्थित निजी पेट्रोल पंप के निकट रविवार दोपहर करीब 1:30 बजे एक ट्रक और इलेक्ट्रिक स्कूटर की आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में बड़वाह निवासी दो युवकों की जलने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार राखड़ से भरे ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए सामने से आ रहे इलेक्ट्रिक स्कूटर को जोरदार टक्कर मार दी। वही घटना के तुरंत बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि ट्रक से टकराने के बाद दोनों युवक ट्रक में फंस गए और स्कूटर की बैटरी फटने से ट्रक में आग लग गई। जिसमें आदर्श नगर कॉलोनी बड़वाह निवासी युवक विनीत पिता महेश और मोहसिन पिता एजाज अली निवासी मौलाना आजाद मार्ग दोनो ही आग में झुलस गए। इस हादसे के बाद ट्रक चालक अपने वाहन को सड़क से नीचे उतारकर खेत में ले गया।
सनावद के दमकल ने बुझाई आग, फिर निकाले शव
घटना के बाद सनावद नगर पालिका से अग्निशमन बुलाया गया, जिसने आग पर काबू पाया। जिसके बाद जेसीबी मशीन से ट्रक के ऊपरी हिस्से को उठाकर ट्रक में फंसे दोनों युवकों के शव को बाहर निकाला गया। दोनों युवक के शव को सनावद शासकीय अस्पताल भेजा गया। जहा दोनों का पीएम किया गया। उल्लेखनीय है कि इस घटना में मृतक विनीत शर्मा खंडवा में सहायक कोषागार अधिकारी के पद पर पदस्थ थे। जबकि मृतक मोहसिन अली एलआईसी और प्रापर्टी संबंधित कार्य करते थे। गौरतलब है कि मांधाता थाने के अंतर्गत आने वाली मोरटक्का चौकी पर पदस्थ एएसआई आशीष लाड ने बताया कि घटना के दौरान स्कूटर सवार दो युवक बड़वाह से सनावद की ओर जा रहे थे और राखड़ से भरा ट्रक सनावद की तरफ से बड़वाह की ओर आ रहा था। तभी आमने सामने टक्कर होने से स्कूटर ट्रक के पहिए में घुस गया। तभी स्कूटर की बैटरी फटने से ट्रक में आग लग गई। वही दोनों युवक भी आग की चपेट में आने से झुलस गए। दोनों का पीएम सनावद शासकीय अस्पताल में करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए है। जबकि पुलिस ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।

Views Today: 4

Total Views: 256

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!