अनोखा तीर, सोडलपुर। ग्राम सहित आसपास के पूरे क्षेत्र में नवरात्रि उत्सव की धूम मची हुई है। प्रतिदिन समितियों द्वारा धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। ग्राम के बाजार चौक स्थित सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति में रविवार रात्रि को विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें माता रानी के नौ स्वरूपों में कन्याओं ने आकर्षक वेशभूषा धारण कर सुंदर झांकी प्रस्तुत की। कन्याओं द्वारा सजीव रूप में प्रस्तुत किए गए नौ देवियों के दर्शन करने बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और उन्होंने पूजन-अर्चन कर आशीर्वाद लिया। बालिकाओं ने इस अवसर पर गरबे की प्रस्तुति भी दी, जिसमें सभी ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रंग-बिरंगी वेशभूषा और मधुर संगीत पर प्रस्तुत गरबे ने वातावरण को भक्ति और आनंद से भर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों में धार्मिक संस्कार तो विकसित होते ही हैं, साथ ही सांस्कृतिक धरोहर भी जीवित रहती है। आयोजन स्थल पर पूरे समय श्रद्धा, भक्ति और उल्लास का माहौल बना रहा।
Views Today: 4
Total Views: 322

