बारिश ने रोका मजदूरी का काम, ग्रामीण हो रहे  परेशान

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

अनोखा तीर, मसनगांव। लगातार बारिश के कारण मजदूरों को काम के अभाव में घर बैठना पड़ रहा है। पिछले 25 दिनों से हो रही बरसात ने ग्रामीण क्षेत्रों में खेती-किसानी के काम को बाधित कर दिया है। मनरेगा में भी मजदूरी के अवसर कम होने से कई मजदूर इस समय बेकार बैठे हैं। ग्राम के मजदूर बंटु कहार ने बताया कि पंचायत में मनरेगा का काम पिछले दो साल से बंद पड़ा है। खेत में नींदाई-गुड़ाई जैसे काम करने वाले मजदूर भी बारिश के कारण घर पर ही रह रहे हैं। वर्तमान में खेतों में मेडो की सफाई का काम चल रहा था, लेकिन पिछले 20 दिनों से लगातार बारिश के कारण वह भी रुक गया है। मजदूरों का कहना है कि इस समय जिला प्रशासन को विशेष योजना चलानी चाहिए ताकि वे अपनी मजदूरी कमा सकें। पूर्व में मनरेगा योजना के तहत नहर की सफाई और अन्य कार्य किए जाते थे, लेकिन अब केवल नाली निर्माण और प्रधानमंत्री आवास योजना जैसे काम ही चल रहे हैं। ग्राम में 175 जॉब कार्ड वाले मजदूर पिछले दो वर्षों से इन कार्यों में संलग्न नहीं हो पा रहे हैं। मौसम साफ होते ही खेतों में सोयाबीन और मक्का की कटाई शुरू होगी। ग्राम के किसान बल्लभ मुकाती ने बताया कि कई खेतों में सोयाबीन पक्का तैयार हो चुकी है और अधिक समय तक खड़ी रहने पर फसल खराब होने का खतरा है। यदि मौसम साफ रहा और धूप अच्छी रही तो मजदूर खेतों में फसल कटाई के लिए लगेंगे।

Views Today: 4

Total Views: 242

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!