अनोखा तीर, हरदा। सोमवार को शहरी सेक्टर 3 के आंगनबाड़ी केंद्र 55 में पोषण माह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पोषण प्रदर्शनी के माध्यम से सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती पूजा चौहान ने उपस्थित सभी महिला एवं पुरुषों को मोटे अनाज, स्थानीय फल-सब्जी और पोषक भोजन के महत्व के बारे में जानकारी दी। मोटापे को कम करने के लिए शक्कर, नमक और तेल के सीमित उपयोग के उपाय बताए गए। कार्यक्रम के दौरान बच्चों के जीवन के प्रथम 1000 दिन और मस्तिष्क के विकास पर भी जागरूकता फैलाई गई। 0 से 3 वर्ष तक के बच्चों के अभिभावकों को बच्चों के पोषण और स्वस्थ आहार पर व्यक्तिगत परामर्श दिया गया। कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी भारती भल्लवी, सहायक ग्रेड 3 मीना मालविया, जिला समन्वयक जितेन्द्र गराडे, पर्यवेक्षक श्रीमती पूजा चौहान, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका सहित महिला और पुरुषों ने भाग लिया। सभी की सक्रिय सहभागिता के साथ पोषण पर विस्तृत चर्चा की गई।
Views Today: 2
Total Views: 268

