विदेशी वस्तु त्याग कर बोलो ‘वंदे मातरमÓ

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

-मॉडल पब्लिक स्कूल से निकाली जागरुकता रैली
अनोखा तीर, हरदा। मॉडल पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने विदेशी वस्तुओं का त्याग कर स्वदेशी अपनाने के संदेश के साथ रैली निकाली। रैली में छात्र-छात्राओं ने विदेशी वस्तु त्याग कर बोलो वंदे मातरम, जय स्वदेशी, जय जय स्वदेशी जैसे नारों के माध्यम से लोगों को स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग के लिए प्रेरित किया। जन अभियान परिषद और स्वदेशी जागरण मंच के तत्वाधान में आयोजित इस रैली का उद्देश्य युवाओं और समाज में स्वदेशी अपनाने की भावना को बढ़ावा देना था। मुख्य वक्ता के रूप में स्वदेशी जागरण मंच के अरुण मालवीय ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत और स्वावलंबी बनाने के लिए स्वदेशी अपनाना अनिवार्य है। स्वाबलंबी भारत अभियान के अखिलेश गौर ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि आज का युवा ही समाज को आर्थिक मजबूती दे सकता है और यदि हम स्वावलंबन की दिशा में बढ़ेंगे तो विश्व स्तर पर अपनी पहचान सुनिश्चित कर पाएंगे। विद्यालय के प्राचार्य त्रिलोक शर्मा ने छात्रों को स्वदेशी अपनाने से होने वाले लाभों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती प्रीति शर्मा ने बताया कि यह रैली शासन के निर्देशानुसार जनजागरण के कार्यक्रम के तहत आयोजित की गई। रैली के पश्चात शिल्पा चैनानी ने कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Views Today: 2

Total Views: 120

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!