सेवा पखवाड़ा अभियान अंतर्गत हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

अनोखा तीर, हरदा। सेवा पखवाड़ा अभियान अंतर्गत शासकीय आदिवासी महाविद्यालयीन बालक छात्रावास, हरदा में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विकसित भारत विषय पर चित्रकला और रंगोली प्रतियोगिता से हुई, जिसमें छात्रों ने अपनी रचनात्मक और कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। रंगोली प्रतियोगिता में छात्रों ने विभिन्न रंगों और डिजाइनों का उपयोग कर आकर्षक और सुंदर रंगोली बनाई। इसके अतिरिक्त खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया, जिसमें दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक, कबड्डी और केरम शामिल थे। इन प्रतियोगिताओं में छात्रों ने अपनी शारीरिक क्षमता और कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। छात्रावास अधीक्षक शंभूदयाल पनागरे ने बताया कि सभी गतिविधियों में भाग लेने वाले छात्रों में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले और विजेता प्रतिभागियों को अभियान के समापन कार्यक्रम में पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

Views Today: 2

Total Views: 90

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!