किसानों की समस्याओं को लेकर विधायक ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

अनोखा तीर, हरदा। हरदा जिले के खिरकिया में आयोजित कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने ने मुलाकात कर उन्हें पत्र सौंपा और हरदा-आशापुर सड़क मार्ग के नवनिर्माण, खरीफ फसल का सर्वे एवं उचित मुआवजा, तथा किसानों को डी.ए.पी. खाद/यूरिया उपलब्ध कराए जाने की मांग की। विधायक डॉ. दोगने की मांग पर मुख्यमंत्री ने मंच से तुरंत कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने हरदा-आशापुर सड़क मार्ग के नवनिर्माण की घोषणा की और किसानों की समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने का वचन दिया। साथ ही डॉ. दोगने ने मुख्यमंत्री के साथ मिलकर हरदा विधानसभा क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया। इसमें ग्राम खामापड़वा में 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र (265 लाख रुपये), जनपद पंचायत खिरकिया के भवन निर्माण कार्य (525.67 लाख रुपये) और ग्राम धनवाड़ा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (306 लाख रुपये) शामिल हैं। विधायक द्वारा मुख्यमंत्री को सौंपे गए पत्रों में विशेष रूप से लिखा गया कि हरदा-आशापुर सड़क मार्ग लगभग 70 किमी लंबा है और वर्तमान में इस मार्ग पर यातायात क्षमता से कई गुना अधिक बढ़ चुका है। कई पुल और पुलियाएं जीर्ण-शीर्ण अवस्था में हैं, जो वर्षा ऋतु में जलमग्न हो जाती हैं और आवागमन बाधित कर देती हैं। दो लेन मय शोल्डर में सड़क का उन्नयन स्थानीय जनजीवन, व्यापार और औद्योगिक गतिविधियों को गति देगा।
किसानों की समस्याएं बताई
दूसरे पत्र में विधायक ने किसानों की समस्याओं पर ध्यान दिलाया। हरदा जिले की खरीफ फसल, विशेषकर सोयाबीन, अति वर्षा और रोगों (पीला मौजक एवं असर ईस्टेम फ्लाई) के कारण प्रभावित हुई है। उन्होंने किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए फसल को आपदा ग्रस्त घोषित कर सर्वे कर बीमा और मुआवजा राशि शीघ्र उपलब्ध कराने की मांग की।
डीएपी, यूरिया की समस्या
तीसरे पत्र में डी.ए.पी. खाद/यूरिया की कमी की समस्या उठाई गई। किसानों को समय पर खाद नहीं मिलने से बोनी प्रभावित हो रही है, जिससे उत्पादन और आय में कमी आएगी। अत: उन्होंने उचित कार्यवाही कर खाद उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। इस प्रकार हरदा विधायक डॉ. दोगने ने सड़क, फसल और खाद संबंधी महत्वपूर्ण मुद्दों को मुख्यमंत्री के सामने रखा और स्थानीय जनों के हित में त्वरित कार्रवाई की मांग की।

Views Today: 2

Total Views: 256

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!